12 January 2025

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए इस वार्ड में मांगे वोट

आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को रायपुर विधानसभा के अंतर्गत विधायक उमेश शर्मा काऊ जी के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के द्वारा से लेकर 16 वार्ड में जनसंपर्क जनसभाएं की गई।

विधायक उमेश शर्मा काउ ने जनसंपर्क एवं जनसभाओं के माध्यम से विधानसभा की सम्मानित जनता से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर हमारे बीच भेजा है हमारे विधानसभा भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं की विधानसभा है हम अपने कार्यकर्ता के दम पर अधिक से अधिक मतों को प्राप्त करते हुए कई चुनावों को जीते हुए आ रहे हैं इस बार भी महापौर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाना है हमारी सरकार के द्वारा विधानसभा के जनता को समर्पित कई कार्य किए गए हैं और विकास की तीव्रता को बढ़ाते हुए कई कार्य किए जाएंगे मुझे पूर्ण विश्वास है रायपुर विधानसभा से एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में होगा हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे।

कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी सम्मानित जनता का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मैं आप सभी का कोटि-कोटि नमन करते हुए प्रणाम करता हूं भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं विश्वास के माध्यम से आप सबके बीच में सेवक के रूप में कार्य करूंगा।मेरा उद्देश्य महानगर देहरादून को एक एक प्राकृतिक रहित विकास की ओर लेकर जाना है विकास की गति को बढ़ते हुए पर्यावरण स्वच्छता मुख्य बिंदु रहेगा कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के बीच में भरम फैला रही है कि भाजपा कोई काम नहीं करती आप सभी बुद्धिजीवी लोग हैं आप सब जानते हैं कि भाजपा की सरकार जनता की सुख-दुख को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है हमारी सरकार ने बस्तियों को स्थाई करने के लिए योजनाबद्ध से आगे बढ़े हैं हमारी सरकार के द्वारा बस्ती के लोगों को सुरक्षा देने के लिए समय-समय पर अध्यादेश लाकर उनको सुरक्षित किया है ।आने वाले समय में हमारा नगर निगम बोर्ड के माध्यम से सुरक्षित रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे।

हमारा देश युवा प्रधान देश है और युवा के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नशे से दूर रखते हुए प्रत्येक वार्ड में व्यायाम शाला (जिम) बनाना यह भी मेरा कार्य रहेगा मैं आप सब लोगों से अपील करता हूं कि भाजपा के प्रत्येक प्रत्याशी को जिताकर मुझे सेवा करने का मौका प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रूद्रेश शर्मा प्रकाश बडोनी डीपी रतूड़ी पार्षद प्रत्याशी रविंद्र रावत श्रीमती सुशीला रविंद्र राकेश कुमार विमल उनियाल विजयलक्ष्मी सुशीला पूजा नेगी आनंद सिंह रावत देवेंद्र गैरोला सोहन रौतेला मनमोहन कपिलधर शशिकांत दिलीप कंडारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है

You may have missed