31 August 2025

चमोली: एस्ट्रो विलेज बेनीताल में 8 से 10 नवंबर तक होगी नक्षत्र सभा, पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने जारी किया लिंक

चमोली: एस्ट्रो विलेज बेनीताल में 8 से 10 नवंबर तक होगी नक्षत्र सभा, पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने जारी किया लिंक।

कर्णप्रयाग। चमोली जिला प्रशासन द्वारा स्टार्सकेप्स और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पर्यटन स्थल बेनीताल नक्षत्र सभा का आयोजन किया जा रहा है। 8 से 10 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन – के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी की है। नक्षत्र सभा में अद्वितीय खगोलीय – अवलोकन, एस्ट्रो फोटोग्राफी सत्र – और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

प्रदेश सरकार की 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत कर्णप्रयाग के बेनीताल में पर्यटन विभाग एस्ट्रो विलेज बना रहा है। जहां करीब पांच करोड़ की लागत से जीएमवीएन गेस्ट हाउस, छह से अधिक पहाड़ी शैली के हट और नक्षत्र सभा मंडप का निर्माण गतिमान है। इसी कार्यक्रम के तहत यहां नक्षत्र सभा का आयोजन किया जा रहा है। विभाग ने starscapes.zone/beni- tal-booking/ जारी की है। जिस पर पंजीकरण कर सकते हैं।

ये होंगे कार्यक्रम

बेनीताल में तीन दिनों तक चलने वाली नक्षत्र सभा में टेलीस्कोप से सूरज के दाग देखना, रॉकेट बनाना और उनको लांच करना, टेलीस्कोप के काम करने के तरीके को समझना, उडी में विशेष एस्ट्रोनॉमी शो देखना, रात के आकाश का अवलोकन आदि दिलचस्प कार्यक्रमों को शामिल किया गया है

You may have missed