29 August 2025

Big breaking :-सिरफिरे युवक ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, दरांती और लोहे की रॉड लेकर दौड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया

सिरफिरे युवक ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, दरांती और लोहे की रॉड लेकर दौड़ा; बोला ‘एक-एक को खत्‍म कर दूंगा’

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने अपनी मां पिता और बहनों पर दरांती और लोहे की रॉड से हमला किया जिससे वे सभी घायल हो गए। मकान मालिक की बेटी आई व टेंपो से सुनील के मां-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुखानी निवासी अनिता चौहान ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को उसका छोटा भाई सुनील ने मां आदरी देवी, पिता बाबू लाल, छोटी बहन सिरसा व उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड लेकर तीनों के साथ मारपीट की।

आरोप लगाया कि विरोध करने सुनील ने परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया। कुछ देर बाद विवाद के बीच बाजार से लौटी मकान मालिक की बेटी आई व टेंपो से सुनील के मां-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गए। जहां मां-पिता के सिर पर टांके आए।
आरोप है कि भाई ने उसके साथ भी मारपीट की, किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर भागी। अनिता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। उसके पिता फल का ठेला लगाते हैं।